अंतरिक्ष अन्वेषण ( SPACE EXPLORATION )
-------------------------------------------------------------
विश्व में अंतरिक्ष में भेजा गया प्रथम कृत्रिम उपग्रह - स्पुतनिक फर्स्ट (सोवियत संघ रूस द्वारा )
अमेरिका द्वारा भेजा गया प्रथम कृत्रिम उपग्रह- एक्सप्लोरर वन
भारत द्वारा अंतरिक्ष में भेजा गया प्रथम उपग्रह- आर्यभट्ट
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी का नाम- नासा (NASA) NASA- नेशनल एयरोनॉटिक्स स्पेस एंड एडमिनिस्ट्रेशन
भारत की अंतरिक्ष एजेंसी का नाम -इसरो(ISRO)
ISRO- इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन
भारत द्वारा भेजे गए कुछ प्रमुख कृत्रिम उपग्रह-
इनसैट (INSAT)- इंडिया नेशनल सेटेलाइट
एडुसैट (EDUSAT)-एजुकेशन सैटेलाइट शिक्षा के लिए
रोहिणी (ROHINI)-खगोलीय प्रेक्षण के लिए
राकेट नोदक :-
रॉकेट में एक विशेष प्रकार के ईंधन की आवश्यकता होती है जिससे राकेट नोदक कहते हैं ।
राकेट के ईंधन (नोदक) के प्रमुख गुण:-
1- तीव्र गति से दहन होना चाहिए ।
2- दहन के बाद कोई विशेष न रहना चाहिए
No comments:
Post a Comment