हमारे सौरमंडल का मुखिया सूर्य है।
सूर्य एक तारा है जिसके चारों ओर निश्चित कक्षा में आठ ग्रह परिक्रमा करते हैं ।
ग्रहों के नाम है -
1 बुध
2 शुक्र
3 पृथ्वी
4 मंगल
5 बृहस्पति
6 शनि
7 अरुण
8 वरुण
इनके अतिरिक्त एक और ग्रह यम (प्लूटो) था जिसे अब ग्रहों की श्रेणी से हटा दिया है ।
1 बुध -
यह सूर्य के सबसे निकट तथा सबसे छोटा का ग्रह है ।
2 शुक्र -
यह सबसे अधिक गर्म और सबसे अधिक चमकीला है ग्रह है। इसे भोर का तारा या संध्या का तारा भी करते हैं ।यह पृथ्वी के सबसे निकट है ।
3 पृथ्वी -
इसे नीला ग्रह या जीवित ग्रह भी कहते हैं । सौरमंडल के केवल इसी ग्रह पर जीवन पाया जाता है ।
4 मंगल -
इसे लाल ग्रह कहते हैं । इसके लाल होने का कारण लोह आक्साइड है ।
5 बृहस्पति -
यह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है जिस पर विशाल रक्तिम धब्बा ( ग्रेट रेड स्पॉट ) देखा गया है ।
6 शनि -
इसे सबसे सुंदर ग्रह कहते हैं क्योंकि इसके चारों ओर स्पष्ट सुदर्शन वलय पाई जाती है ।
7 अरुण -
यह हरे रंग का ग्रह है जिसे इंद्र भी कहते हैं ।
8 वरुण -
यह सूर्य से सबसे अधिक दूर स्थित ग्रह है।
सौरमंडल:-
पृथ्वी की बाहरी परत- भूपर्पटी
मध्य परत - प्रावार
आंतरिक परत- क्रोड
सूर्य एक तारा है
जोवियन समूह का प्रथम प्लेनेट -बृहस्पति
सूर्य के सबसे निकट और सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह- बुध सबसे बड़ा ग्रह- बृहस्पति
आर्यभटीय ग्रंथ के रचयिता- आर्यभट्ट
सबसे अधिक उपग्रह - शनि
हमारी आकाशगंगा का आकार- सर्पिलाकार
विश्व में सर्वप्रथम भेजा गया कृत्रिम उपग्रह -स्पुतनिक1
-सोवियत संघ (रूस )
एक्सप्लोरर वन- अमेरिका
आर्यभट्ट - भारत
पृथ्वी के क्रोड की त्रिज्या- 3400 किलोमीटर
अब ग्रह की श्रेणी में नहीं गिना जाता है -यम
सुदर्शन वलय पाई जाती है - शनि
विशाल रक्तिम धब्बा (ग्रेट रेड स्पॉट ) देखा गया- बृहस्पति
सप्तऋषि- तारामंडल
पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य की दिखाई देने वाली परत- कोरोना
सबसे सुंदर ग्रह- शनि
सबसे अधिक गर्म और चमकीला ग्रह- शुक्र
लाल ग्रह- मंगल
प्रसिद्ध धूमकेतु का नाम -हेली
हेली धूमकेतु दिखता है - 76 वर्ष में
सबसे बड़े क्षुद्र ग्रह का नाम- सेरेस
सूर्य की पृथ्वी से दूरी -15 करोड़ किलोमीटर
सूर्य की आयु -5 अरब वर्ष
सौरमंडल-
ग्रह -
सूर्य के चारों ओर निश्चित कक्षा में चक्कर लगाने वाले आकाशीय पिंड को ग्रह कहते हैं ।
जैसे - पृथ्वी
उपग्रह -
वह आकाशीय पिंड जो किसी ग्रह के चारो ओर निश्चित कक्षा में चक्कर लगाते हैं उन्हें उपग्रह कहते हैं ।
जैसे - चंद्रमा
क्षुद्र ग्रह -
वे छोटे-छोटे आकाशीय पिंड जो मंगल और बृहस्पति की कक्षा के मध्य सूर्य का चक्कर लगाते हैं उन्हें क्षुद्र ग्रह कहते हैं ।
जैसे - सेरेस
तारे और ग्रह में अंतर :-
तारे ग्रह
1-ये स्वयं के प्रकाश से चमकते है। 1- ये सूर्य के प्रकाश से चमकते हैं।
2 -यह टिमटिमाते हैं । 2- यह टिमटिमाते नहीं है।
3-इनकी संख्या अनगिनत है।। 3- इनकी संख्या 8 है।
4- ये बड़े आकार के होते हैं। 4- ये तारों से छोटे होते हैं।
5- उदाहरण - सूर्य। 5- उदाहरण - बुध, पृथ्वी
पार्थिव ग्रह की विशेषता-
1- बाहरी आवरण पतला एवं चट्टानी हैं।
2- मध्य भाग में लोहा एवं मैग्नीशियम धातु की अधिकता है।
3- केंद्रीय भाग में द्रवित धातु है ।
4- इनके एक या दो चंद्रमा होते हैं ।
जोवियन ग्रह की विशेषताएं -
1- ये सभी किसी पिंड है ।
2- इनके परित: वलय प्रणालियां हैं ।
3- इनके अनेक चंद्रमा होते हैं।
तारामंडल:-
तारों वह समूह जो पहचानने योग्य आकृति एवं प्रतिरूप बनाता है ,तारामंडल कहलाता है ।
जैसे - सप्त ऋषी ( बिग बीअर) तारामंडल ।
No comments:
Post a Comment